कटिहार, अगस्त 18 -- कटिहार, एक संवाददाता बलरामपुर थाना पुलिस ने ऑटो सवार एक युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मुन्न पटेल ने बताया कि आरोपी के पास से 13.92 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के मैकेली बैरगाछी निवासी मोनू उर्फ मौसिक के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से ऑटो से कुछ लोग विदेशी शराब लेकर बिहार में आने वाला हैं। सूचना पर बजरगांव चेकपोस्ट के समीप वाहन को रोकर तलाशी लेने पर शराब बरामद और ऑटो बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...