पटना, जुलाई 4 -- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने विभागीय पदाधिकारियों को चेकपोस्ट की कार्य प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने का निर्देश दिया है। ताकि, राज्य में अवैध शराब के प्रवेश और परिवहन पर प्रभावी रोकथाम की जा सके। शुक्रवार को विभागीय कार्यालय कक्ष में अवैध शराब की रोकथाम के लिए स्थापित चेकपोस्ट की समीक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के विभागीय पदाधिकारी भी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने की। बैठक में सभी जिलों के जिला सहायक आयुक्त, अधीक्षक मद्य निषेध एवं मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में चेकपोस्ट पर संचालित कार्रवाई, निगरानी व्यवस्था, मानव संसाध...