औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के उत्पाद चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों से निर्वाचन कार्य से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उत्पाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को चुनाव अवधि के दौरान राज्य सीमा से अवैध शराब, नकदी, उपहार सामग्री अथवा अन्य प्रलोभनकारी वस्तुओं की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। प्रत्येक वाहन की सघन जांच, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए रखने तथा 24 घंटे प्रभावी चौकसी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। निर्वाचन आचार संहिता के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त...