पाकुड़, अक्टूबर 29 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न खनन चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के दौरान डीसी ने सभी मजिस्ट्रेटों से उनके-अपने क्षेत्राधिकार में किए जा रहे निरीक्षण कार्यों, वाहनों की जांच, ओवरलोडिंग की स्थिति, अवैध खनन एवं परिवहन पर नियंत्रण की कार्रवाई की अद्यतन जानकारी ली। डीसी ने कहा कि सभी चेकपोस्टों पर "ए, बी, सी व डी" रोटेशनल ड्यूटी व्यवस्था लागू की जाएगी, ताकि कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी चेकपोस्ट पर लापरवाही या गलत कार्य करते हुए कोई पदाधिकारी या कर्मी पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी ...