मिर्जापुर, जुलाई 17 -- लालगंज/पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद संतनगर थाना क्षेत्र के खरिहट गांव के सीवान में स्थित एक चेकडैम में बुधवार की शाम स्नान करने गए एक दस वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं उसके साथ स्नान कर रहा उसके साथी ने तत्काल गांव जा कर परिवार वालों को सूचना दे दी। बालक के डूबने की जानकारी होते ही परिजन और गांव के लोग चेकडैम के पास पहुंच कर गहरे पानी में डूबे बालक की तलाश शुरु कर दी। गहरे पानी से देर शाम बालक का शव बरामद कर लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के खरिहट गांव निवासी 10 वर्षीय दीपांशु कोल बुधवार को अपने साथी दस वर्षीय गौतम निषाद के साथ गांव के बाहर सिंचाई के लिए बनवाए गए चेक डैम में स्नान करने गया था। दोनों बालक चेकडैम में स्नान कर रह...