महोबा, नवम्बर 2 -- खरेला, संवाददाता। चेकडैम में डूब युवक का शव 20 घंटा बाद रेस्क्यू कर निकाला गया। एसडीआरएफ की टीम आपदा मित्र और स्थानीय गोताखोरों की मदद से चेकडैम से शव का निकाला तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। दो दोस्तों की मौत के बाद दोनों के एक साथ अंतिम संस्कार से हर आंख नम हो गई। थाना क्षेत्र के गांव ऐंचाना निवासी 24 वर्षीय सुरेश कुशवाहा व उसका दोस्त रज्जू धुरिया शनिवार को चेकडैम में डूब गए थे। लोगों ने सुरेश कुशवाहा को निकाल लिया था जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। रज्जू धुरिया की खोजबीन के लिए गोताखोरों के द्वारा रेस्क्यू किया गया मगर कोई सुराग न लग सका। बाद में पुलिस ने एसडीआरएफ को बुलाया। शनिवार को देर शाम तक रेस्क्यू चलता रहा। रविवार को एसडीआरएफ न...