सिमडेगा, अप्रैल 21 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के चड़रीमुण्डा पंचायत के करमगड़ा नाला में जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तावित एकल चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। उन्होंने ने शिलापट्ट का अनावरण कर योजना का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक भूषण बड़ा ने कहा कि हमारे क्षेत्र की सबसे बड़ी जरूरत पानी है। खेती के लिए, पीने के लिए और जीवन के लिए पानी बहुत जरूरी है। यह चेकडैम न सिर्फ सिंचाई की सुविधा को बढ़ावा देगा, बल्कि जल संरक्षण का स्थायी समाधान भी बनेगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार का सपना है कि गांव,गरीब, किसान के हक की हर योजना जमीन तक पहुंचे। विधायक ने विकास की रफ्तार को आगे भी यूं ही जारी रखने का भरोसा जताया। साथ ही कहा कि यह चेकडैम हमारे युवाओं के लि...