सराईकेला, मार्च 16 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां प्रखंड के बड़ासरगीडीह, बनाइकेला, तुडियांग नाला में एक-एक चेकडेम और बालियाटांड में पीसीसी पथ का निर्माण 2.78 करोड़ के लागत से बनेगा। जिसका शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई आदि के द्वारा किया गया। विधायक ने खरसावां के बड़ासरगीडीह के स्थानीय नाला में 77 लाख की लागत से बनने वाले चेकडेम, खरसावां के जोरडीहा में जिला अनाबंद्व निधि से 69 लाख की लागत से बनने वाले जोरडीहा सीएमएम पब्लिक स्कूल से जोरडीहा मुख्य सडक निर्माण कार्य, बनाईकेला के सतीकुदर गांव में 60 लाख और तुडियांग में 72 लाख की लागत से एक-एक चेकडेम निर्माण होगा। मौके पर गागराई ने कहा कि बहुत दिनों से यहां के किसानों की मांग थी कि यहां एक चेकडेम का निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों के इसी मांग पर यहां चेकडेम का निर्माण कराया जा रहा है। लाखो ...