चक्रधरपुर, जून 14 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के चक्रधरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में चेकडैम निर्माण को लेकर शनिवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम ने कनीय अभियंता के साथ स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने आसनतलिया पंचायत के ग्राम मुडियादल आदिवासी टोला, पदमपुर पंचायत के पदमपुर गांव, कोटुवां में चेकडैम निर्माण, जामिद पंचायत के ग्राम मेरमेरा नायक टोला हनुमान मंदिर के समीप बड़ा नाला में चेकडैम निर्माण, मेरमेरा कामी नाला में दानियल बोदरा के खेत के सामने चेकडैम निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया। साथ ही इसकी कनीय अभियंता द्वारा किया गया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि इन सभी जगहों पर चेकडैम का निर्माण होगा। इसलिए इसका प्राक्कलन तैयार करने हेतु लघु सिं...