सोनभद्र, जून 17 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को हुई। जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर चेकडैम, तालाब, रूफटाप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण कार्यों की जांच का निर्देश दिया गया। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई खण्ड सोनभद्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में कराये जाने वाले कार्य (चेकडैम, तालाब, रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग) का अनुमोदन के लिए प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। डीएम बीएन सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में रैन वाटर हार्वेस्टिंग, रूफटॉप, कूप मरम्मत/निर्माण से सम्बन्धित कराये गये कार्यों का जनपद स्तरीय अधिकारियों की समिति गठित करते हुए भौतिक सत्यापन कराने ...