बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती। समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा अनुभाग द्वारा दुबौलिया ब्लॉक में मंगलवार को मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। बीएसए अनूप कुमार के निर्देशन में कैंप का संचालन फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अजय पांडेय ने किया। सीएमओ स्तर से गठित टीम में शामिल आर्थो सर्जन डॉ. काजी अनवर आलम, ईएनटी सर्जन डॉ. एसएस कन्नौजिया, नेत्र सर्जन डॉ. मयंक पांडेय, न्यूरो साइकाट्रिशियन सर्जन डॉ. एके दुबे, ऑडियोलॉजिस्ट रमाकांत पाठक ने 95 बच्चों का परीक्षण किया। जांच के बाद 51 बच्चों को दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया। कैंप के आयोजन में स्पेशल एजुकेटर्स संतोष सिंह, रामनिहाल, अमर प्रकाश सिंह, संतोष उपाध्याय, खुशबू गौतम व अन्य ने सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...