बोकारो, मई 23 -- चास प्रतिनिधि। चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी से गुरूवार को बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी सदस्यों की प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया। जिसमें यातायात व्यवस्था सहित पुलिस गश्ती पर विशेष बात हुई। इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि धर्मशाला चौक से गरगा पुल तक ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या है। बेतरकीब ढंग से शहर में ऑटो लगे रहने सहित परिचालन को लेकर जाम की समस्या है। जहां तहां आटो खडी रहने से परेशानी होती है। जमीन संबंधी मामलों में जहां सिविल कोर्ट अनुमंडल कोर्ट, पूर्व में निर्गत आदेश से आमजनों जनता को परेशान नही करने की मांग शामिल है। अवसर पर सिद्धार्थ पारीख ,मुकेश अग्रवाल, शैलेंद्र जायसवाल, रवि शंकर प्रसाद,राजेश पोद्दार,अनूप भलोटिया,संजय अग्रवाल सहित अन्य शामिल है।

हिंदी हिन...