कन्नौज, फरवरी 17 -- कन्नौज। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में बने अधिवक्ता चेंबर में घुसकर अधिवक्ता से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पीड़ित ने महिला समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि अधिवक्ता के भाई की हत्या के मुकदमे में सुलह समझौता का दबाव बनाने को लेकर महिला ने अधिवक्ता चेंबर में पहुंची थी। तिर्वा थाना क्षेत्र के गांव लोहामढ़ निवासी अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह तोमर पुत्र बैरिस्टर सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 25 फरवरी सन 2023 की रात्रि को उसके सगे भाई धीरेन्द्र सिंह उर्फ रेशू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में पीड़ित अधिवक्ता ने गांव के ही बाबू पांडे पुत्र विजय नारायण पांडे सहित शिशुपाल सिंह पुत्र लालता सिंह, राहुल व पुनीत सिंह पुत्...