भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में शनिवार को चेंबर कार्यकारिणी की मासिक बैठक चेंबर अध्यक्ष शरद सलारपुरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चेंबर से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भागलपुर स्टेशन पर ठहराव का समय को कम-से-कम 5 मिनट करने का सुझाव दिया। वहीं शहर में जाम की समस्या पर भी चर्चा हुई। बैठक में चेंबर अध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया, महासचिव पुनीत चौधरी, पीआरओ उज्जैन कुमार जैन मालू, अजीत जैन, प्रदीप कुमार जैन, रोहण शाह, प्रदीप जालान, नीलेश अग्रवाल, अजय डोकानिया, रमन साह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...