गुमला, दिसम्बर 29 -- गुमला, प्रतिनिधि। चेंबर ऑफ कॉमर्स के नए सत्र के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर सोमवार को बस स्टैंड स्थित होटल सिद्धि विनायक में मुख्य चुनाव पदाधिकारी अमित माहेश्वरी,सहायक चुनाव पदाधिकारी व पर्यवेक्षकों ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की अधिसूचना जारी की। मुख्य चुनाव पदाधिकारी माहेश्वरी ने जानकारी दी कि 11 जनवरी को नगर भवन में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसके बाद शाम छह बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिसमें फिलहाल 801 मतदाता शामिल हैं। मंगलवार तक नए नाम जोड़े जाएंगे। जिससे मतदाताओं की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दो और तीन जनवरी को नामांकन पत्रों की बिक्री वदाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ...