रामगढ़, फरवरी 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 के 15 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के चुनाव को लेकर बुधवार को चेंबर भवन में चुनाव समिति की ओर से अधिसूचना जारी की गई। इस दौरान मुख्य चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता वंशीधर गोप, सहायक चुनाव पदाधिकारी राजेश अग्रवाल, अनिल कुमार सिन्हा, रमेश बौंदिया एवं प्रणब मुखर्जी उपस्थित थे। मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अधिवक्ता वंशीधर गोप ने बताया कि 18 मार्च को चेंबर भवन पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर अपराह्न 04 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम बजे के बाद चेंबर भवन में मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25-27 फरवरी को शाम 6-8 बजे तक नामांकन प्रपत्र चेंबर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28...