रामपुर, फरवरी 7 -- रामपुर। बार एसोसिएशन के सभागार में बार एसोसिएशन के सदस्यगण और लायर्स एसोसिएशन के सदस्यगण ने चेंबरों को तोड़ने के विरोध में आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिवक्ताओं ने तय हुआ कि बार एसोसिएशन रामपुर किसी भी चैम्बर को तोड़ने नहीं देगी। साथ ही प्रस्तावित 12 न्यायालयों के निर्माण कार्य का विरोध करेगी। इस संबन्ध में बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश का शिष्ट मंडल उच्च न्यायालय इलाहाबाद से मिल रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को दोपहर तीन बजे चेंबरों को लेकर मीटिंग होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू, लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष शिराज अहमद, महासचिव ठाकुर कौशलेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष रईस अहमद, दिनेश चन्द्र चौरसिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...