भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अस्पताल परिसर में तीमारदार बनकर घूम रहे चोर अब अस्पताल के उन स्थानों पर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जहां पर पुरुष स्टाफ तक का घुसना मना है। सोमवार को एक चोर ने मायागंज अस्पताल के नर्सों के लिए बने चेजिंग रूम में घुसकर उसका मोबाइल उड़ा दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब इस घटना को अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मंगलवार की अलसुबह करीब दो बजे एक चोर पहले शिशु रोग विभाग के नीकू वार्ड घुसा, जहां से उसे कुछ नहीं मिला तो वह मेडिसिन विभाग में घुसकर एक मरीज का मोबाइल चुरा लिया। इसके बाद वह चेजिंग रूम में घुसकर नर्स स्वीटी कुमारी का मोबाइल उड़ा दिया और बाहर निकल गया। इस बात की लिखित सूचना स्टाफ नर्स स्वीटी कुमारी ने अस्पताल अधीक्षक व बरारी पुलिस थाना को दे दी है...