नई दिल्ली, जनवरी 29 -- महाकुंभ में मौनी अमावस्या के शाही स्नान से ठीक पहले मची भगदड़ के कारणों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। महाकुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्ण की मानें तो संगम तट पर बने चेजिंग रूम का गेट भीड़ के दबाव में भीड़ के ही ऊपर गिरने के बाद भगदड़ मची है। हादसे के करीब 10 घंटे बाद किसी अधिकारी का भगदड़ के कारणों पर बयान आया है। हालांकि अभी तक मरने वालों की संख्या या मौतों को लेकर आधिकारिक रूप से किसी अधिकारी ने कुछ नहीं कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरूर एक्स पर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं। भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने शाही स्नान रद्द करने का ऐलान भी कर दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत के बाद संतों ने शाही स...