गिरडीह, जून 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने सदर प्रखंड के चेंगरबासा गांव में स्थानीय पीडीएस संचालक द्वारा विगत अप्रैल माह का राशन गबन कर लिए जाने के खिलाफ कार्डधारकों के विरोध का पूरा समर्थन करते हुए प्रशासन से इसके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद कहा कि महिला जागृति विकास समिति पीडीएस के संचालक द्वारा अप्रैल माह का पूरा राशन गबन किए जाने के खिलाफ विरोध करना बिल्कुल जायज है। राशन की चोरी लम्बे समय से हो रही है। पूर्व में भी उन्होंने इस गांव में इस तरह के मामले को उठाया है। कहा कि मौजूदा शिकायत पर सदर प्रखंड के एमओ ने गांव जाकर मामले की जांच भी की है लेकिन अतीत के अनुभवों को देखते हुए इसकी भी लीपापोती कर दिए जाने की ...