शाहजहांपुर, अप्रैल 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। चूहा तो सामान्यतः आज हर घर में पाया जाता है, साथ ही साथ यह खेतों के बिलों में रहते हैं। चूहों व छछूंदरों से होने वाली हानियां व मानवीय जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को सुरक्षित रखने को लेकर कृषि विभाग की ओर से अप्रैल माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। कृषि विभाग के एक आकलन के अनुसार 40 प्रतिशत बीमारी स्क्रब टाइफस के संक्रमण के कारण होती हैं, जिसके लिए चूहा एवं छछूंदर रोग वाहक का कार्य करते हैं तथा इनके आवागमन से इनके ऊपर लगे परजीवी झाड़ियों में चिपक जाते हैं, जिससे मनुष्यों में प्रकोप की संभावना रहती है। चूहों के नियम व इनसे फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम को कृषि विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन को जागरूक करने का कार्य किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्...