शाहजहांपुर, मई 17 -- तिलहर, संवाददाता। चूहों की उछल-कूद से पावर हाउस की इनकमिंग ट्रॉली में आग लग गई। इससे नगर की बिजली सप्लाई चार घंटे तक ठप रही। गर्मी में बिजली नहीं मिलने से बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे हुई बिजली रोस्टिंग के बाद सप्लाई शुरू की गई तो अचानक इनकमिंग ट्रॉली में आग लग गई। बिजली कर्मचारियों के अनुसार इनकमिंग ट्रॉली में चूहा उछल-कूद कर रहे थे। इस कारण फाल्ट हो गया और आग लग गई। बिजली सप्लाई ठप होने से उपभोक्ताओं के घरों में लगे इन्वर्टर डाउन हो गए। शाम का समय होने से पीने के पानी की भी किल्लत बन गई। बिजली रोस्टिंग के बाद सप्लाई नहीं मिलने से उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई और पावर हाउस पहुंच गए। बिजली उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि पावर हाउस पर बिजली निगम के अधिकारी नहीं मिलते हैं, जिस कारण उपभ...