मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- गोदामों और घरों में रखे अनाज को अब चूहे नुकसान नहीं पहुंचा पायेंगे। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के विज्ञान के पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रो मनेंद्र कुमार ने चूहों पर काबू पाने के लिए यंत्र तैयार किया है। इस यंत्र का यूनाइटेड किंगडम में पेटेंट किया गया है। प्रो मनेंद्र कुमार ने बताया कि चूहों पर अंकुश लगान वाले इस यंत्र का का नाम अल्ट्रासोनिक एण्ड सेंट बेसड रॉडेंट डिटेरेन्ट डिवाइस है। प्रो मनेंद्र कुमार ने बताया कि चूहे आज घरों, खेतों, गोदामों, खाद्य भंडारण स्थलों, वाहनों तथा विद्युत प्रणालियों के लिए एक भारी समस्या बन चुके हैं। ये न केवल आर्थिक क्षति पहुंचाते है, बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी काफी खतरनाक हैं। चूहे मनुष्य में अतिहानिकारक रोग जैसे प्लेग, लेप्टोस्पाइरोसिस, सैलमोनेलोसिस, लासा फिवर भी फैलाते...