बरेली, अगस्त 26 -- भमोरा। बरेली-कासगंज रेलवे लाइन पर सोमवार सुबह एक चूहे ने रेल कर्मचारियों और राहगीरों की नाक में दम कर दिया। करीब बीस मिनट तक गेटमैन फाटक खोलने के लिए मशक्कत करता रहा। जब कामयाब नहीं हुआ तो मैकेनिक को बुलाया। मैकेनिक ने चूहे को निकालकर फाटक खुलवाया। इस दौरान क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे काशीपुर-कासगंज पैसेंजर ट्रेन को निकालने के लिए भमोरा-आंवला रोड पर मकरंदपुर रेलवे फाटक को गेटमैन ने बंद किया था। ट्रेन गुजरने के बाद गेटमैन ने फाटक खोलने के लिए बटन दबाया तो नहीं खुला। इस पर गेटमैन ने फाटक चेक किया तो बूम के अंदर चूहा बैठा था। इस कारण फाटक नहीं खुला और सायरन बज गया। गेटमैन की सूचना पर पहुंचे मैकेनिक ने चूहे को निकालकर फाटक खुलवाया। तब तक फाटक के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी...