फतेहपुर, अप्रैल 5 -- फतेहपुर, संवाददाता। प्रतिवर्ष तीन चरणों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान के प्रथम चरण में न्याय पंचायतों में कर्मियों व पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही विभाग चूहे छछूंदरों के नियंत्रण को लेकर गोष्ठी के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि चूहों और छंछूदर के नियंत्रण को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। ब्लॉकों में 13 कृषि रक्षा पर्यवेक्षको, न्याय पंचायतों में 125 कर्मियों को लगाया गया है। जिनके द्वारा गांवो में गोष्ठी के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही निजी कृषि रक्षा प्रतिष्ठानों पर उपलब्ध कृषि रक्षा रसायन जिंक फास्फाइड 80 व एल्युमिनियम फास्फाइड 56 फीसदी का सावधानी से प्रयोग करें। प्रथम दिन घरो के आसपास ब...