प्रमुख संवाददाता, मार्च 9 -- कानपुर के घाटमपुर के गन्ना उत्पादक क्षेत्र में इस साल गन्ने का उत्पादन करीब 30 प्रतिशत कम हुआ है। लिहाजा, फरवरी में ही गुड़ की भह्वियां धधकनी बंद हो गईं हैं। मिलों के लिए खेतों में गन्ना नहीं बचा है। क्योंकि, खेतों में बड़ी संख्या में चूहे लग गए। चार करोड़ रुपये से ज्यादा का गन्ना चूहे चूस गए। रही सही कसर कम बारिश ने पूरी कर दी, जिससे उत्पादन प्रभावित हुआ। घाटमपुर तहसील क्षेत्र गन्ने के उत्पादन के लिए जाना जाता है। हालांकि, पहले की अपेक्षा गन्ने का बोआई रकबा घटा है। क्योंकि घाटमपुर स्थित चीनी मिल पर ताला लग चुका है। वर्तमान में करीब 450 हेक्टेयर भूभाग पर किसान गन्ने की बोआई कर रहे हैं। एक हेक्टेयर में सामान्यत 1000 क्विंटल से अधिक गन्ना पैदा होता है। घाटमपुर क्षेत्र में 750 क्विंटल गन्ना एक हेक्टेयर खेत में कि...