नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Donald Trump: दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत और अमेरिका आज टैरिफ को लेकर आमने-सामने खड़े हुए हैं। अमेरिका का ट्रंप प्रशासन जहां भारत के ऊपर हमला करने और तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका के स्वतंत्र अर्थशास्त्री और विश्लेषक ट्रंप के इस कदम को अमेरिका के हितों को पूरी तरह से बर्बाद करने वाला बता रहे हैं। अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड वोल्फ ने नई दिल्ली पर लगाए गए इस ट्रंप टैरिफ की आलोचना करते हुए इसे अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाला बताया। भारत और अमेरिका के बिगड़ते रिश्तों को लेकर चिंतित रिचर्ड ने एक पॉडकास्ट के जरिए अपनी राय को दुनिया के सामने रखा। उन्होंने कहा कि अमेरिका की आर्थिक हालात लगातार खराब हो रही है, क्योंकि चीन जैसे देश लगातार अपना धन यहां से निकाल रहे हैं। हम कर्जे ...