रामपुर, जुलाई 3 -- संचारी रोगों को नियंत्रित करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों ने व्यापक रणनीति तैयार की है। बैठक में जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि संचारी रोगों के प्रसार में अन्य विभिन्न कारकों के साथ ही साथ चूहा एवं छछूंदर भी उत्तरदायी हैं। इनके द्वारा मनुष्यों में प्लेग, स्क्रबटाइफस एवं लेप्टोस्पाइरोसिस इत्यादि रोग फैलते हैं। कभी-कभी ये रोग महामारी का रूप ले लेते हैं। इसीलिए बचाव जरूरी है। कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत चूहा एवं छछूंदर के नियंत्रण एवं इनसे फैलने वाले रोगों से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आवासीय घरों एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों को चूह...