चंदौली, जुलाई 17 -- चंदौली। जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण के दौरान कृषि विभाग की ओर से चूहा और छछूंदर के रोकथाम के लिए 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आमजन को संक्रमक रोग के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी स्नेह प्रभा ने बताया कि यह विशेष अभियान का द्वितीय चरण है। इसके तहत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में चूहा एवं छछूंदर के नियंत्रण के लिए कार्यक्रम एवं बैठकें करायी जा रही है। वहीं चूहा एवं छछूंदर से फैलने वाले स्क्रब टाइफस एवं लेप्टोस्पाइरोसिस नामक जीवाणु जनित संक्रामक रोगों के बारे में आम जनमानस को जानकारी दी जा रही है। कृषि विभाग की तरफ से अभियान में सभी अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सम्मिलित होने की अपील भी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...