मुंगेर, फरवरी 15 -- धरहरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की आजिमगंज पंचायत अंतर्गत सखौल गांव में शुक्रवार को भीषण आग लगने से एक ही परिवार के आठ घर पूरी तरह जल कर राख हो गया। ग्रामीणों और दमकल गाड़ियों के सहयोग से एक घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान घरों में रखे अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, नकदी सहित करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई। अग्निपीड़ित परिवारों में रत्ती कोडा, पाचू कोडा, तारीक कोडा, अजय कुमार, मिसर कोडा, मोरंग कोडा, कैली देवी,गोविंद कोडा शामिल हैं। सभी पीड़ित परिवार आदिवासी समाज के किसान मजदूर है। पांचू कोडा के पुत्र अजय कोडा की दस दिन बाद शादी थी। तिलक मे लड़की वाले से उपहार स्वरूप मिले सोने चांदी के जेवरात और नगद डेढ़ लाख रुपए घटना मे जलकर राख गये। वही तारीक कोडा की पुत्री उर्मिला कुमारी क...