गोपालगंज, दिसम्बर 1 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। सोमवार को जिले के बैकुंठपुर थाने के कतालपुर और बंधौली-बनौरा गांवों में चूल्हे की चिंगारी से हुई अगलगी की घटनाओं में दो आवासीय घर जलकर राख हो गए। इनमें पीड़ित परिवारों के कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर और बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख नकद रुपए सहित पूरा सामान राख हो गया। हादसे में एक गाय के बछड़े की झुलसकर मौत हो गई। पहली घटना रविवार की सुबह बंधौली-बनौरा गांव के इकबाल रावत के घर में हुई। इसमें अनाज, कपड़ा, कुछ नकद व गहने जलकर नष्ट हो गए। दूसरी घटना कतालपुर गांव में नंदलाल सहनी के घर पर हुई। जिसमें कपड़ा, अनाज, फर्नीचर और बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख नकद रुपए जलकर राख हो गए। अग्निशमन विभाग के अग्निक कपिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों जगह आग पर काबू पा ...