बलरामपुर, अप्रैल 28 -- आपदा उतरौला, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुल्हीबिनौनी शिवदयालपुर में घर में खाना बनाते समय लगी भीषण आग से पांच लोगों के फूस घर खाक हो गए। अग्निकांड में धाम रामदेव, अनवर, फारूक, अकबर अली व हमीद के घर में रखा सारा गृहस्थी का सामन जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के काफी मशक्कत करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि साकिब महमूद ने अग्निकांड पीड़ितों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाते हुए शासन से सभी प्रभावितों को पक्का आवास दिलाए जाने की पैरवी करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...