बलिया, नवम्बर 26 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। चूल्हे की चिंगारी से मंगलवार की देर शाम लगी आग में घर-गृहस्थी के सभी सामान जलकर नष्ट हो गये। घटना में एक बाइक भी आग की भेंट चढ़ गयी। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग शांत हो सकी। खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर मठिया निवासी भीखू राजभर की पत्नी दुर्गावती घर में भोजन पका रही थीं। इस दौरान किसी प्रकार चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी। परिवार के लोगों को जब तक इसकी जानकारी हुई आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया। इसके बाद झोपड़ी में मौजूद लोग जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब हो सके। धुआं और लपटों को निकलता देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। वैकल्पिक संसाधानों से लोगों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक झोपड़ी में मौजूद आनाज, बिस्तर, बर्तन, कपड़े आदि सामान जल चुके थे। झोपड़ी के पास खड़ी एक बाइक भी आग की भेंट ...