मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुरौल,एक संवाददाता। पिलखी गजपति पंचायत के तीतरा टोला में बुधवार को खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग में आधा दर्जन घर और किराना दुकान जल गया। चपेट में आने से दो बकरियों की जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। ग्रामीण राजीव राम ने बताया कि खाना बनाने के दौरान गंगा राम व फुदेनी राम के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने चुनचुन राम, बीरेंद्र राम, रमेश राम, महेश राम के घर को आगोश में ले लिया। आग से करीब आठ लाख से अधिक की संपत्ति के जलने का अनुमान है। पूर्व मुखिया सीता देवी ने सीओ से अग्निपीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...