कटिहार, दिसम्बर 4 -- समेली, एक संवाददाता चूल्हे की आग से उठी चिंगारी ने दो घरों को जलाकर राख कर डाला। डूमर पंचायत के बकिया गांव में आग लगने से दो परिवारों का घर जलकर राख हो गया। इस अगलगी में करीब एक लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बकिया गांव के वार्ड संख्या 11 में दोपहर करीब एक बजे खाना बनाने के क्रम में उठी चिंगारी से नीतो यादव एवं माखो मिस्त्री का एक-एक आवासीय घर जलकर खाक हो गया। घर में रखा कपड़ा,बर्तन ,अनाज आदि जल गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाकर अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया। अंचलाधिकारी समेली को घटना की सूचना दे दी गई है। घटनोपंरात मुखिया मनीष ठाकुर, पूर्व मुखिया विनोद चौधरी, सुबोध मंडल समेत कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना ...