शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- तिलहर‌। खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से घर के छप्पर में आग लग गई जिससे घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाते समय दो लोग झुलस गए। जोगीपुर गांव के शिवकुमार ने बताया कि उनकी पत्नी चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी चूल्हे से निकली चिंगारी घर के छप्पर में लग गई। जब तक वह लोग उसे बुझाते तब तक आग फैल गई। आग बुझाते समय शिव कुमार एवं उनके भतीजे के हाथ झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से शिवकुमार ने आग को बुझाया लेकिन तब तक घरेलू सामान जलकर राख हो गया। शिवकुमार ने बताया कि आग लगने से घर में रखे हुए 7 कुंतल गेहूं, कपड़े, विस्तर आदि सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...