कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- सरायअकिल थाने के दरहा गांव में सोमवार सुबह चूल्हे की चिंगारी से किसान के घर में आग लग गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सबमर्सिबल के सहारे आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था। दरहा गांव निवासी राकेश सिंह उर्फ बड़का लाला पुत्र हीरा सिंह किसानी करता है। सोमवार सुबह वह खेत में गेहूं की फसल काटने के लिए चला गया था। उसकी पत्नी चूल्हे में खाना बनाने के बाद घर का अन्य काम कर रही थी। इसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से खपरैल नुमा मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान को छूने लगी। आग की लपटों को देख जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सबमर्सिबल की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित के अनुसार उसका लगभग पचास हजार रुपया का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी तहसील प्रशास...