लोहरदगा, मई 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।दामोदर बचाओ आंदोलन, लोहरदगा के बैनर तले देवनद दामोदर महोत्सव गंगा दशहरा कार्यक्रम के निमित्त मंगलवार को राम स्वारथ साहू की अध्यक्षता में सलगी में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि चूल्हा पानी दामोदर नदी का उद्गम स्थल है। यह लोहरदगा जिले का ऐतिहासिक धरोहर है। इसे हर हाल में हमें संजो कर रखना है। गंगा दशहरा के अवसर पर पांच जून को कार्यक्रम के निमित ओम सिंह ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मेला स्थल तक जाने के लिए के सड़क मरमत्ति, साफ-सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ताकि दर्शनार्थियों को किसी तरह का कष्ट न हो। गंगा दशहरा कार्यक्रम में लोहरदगा, गुमला, रांची और लातेहार जिले के सैकड़ों लोग चुल्हा पानी में स्नान कर लोहड़ी बाबा का दर्शन के लिए हर वर्ष आते ...