मधुबनी, नवम्बर 12 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद अब नई सरकार गठन पर चूल्हा-चौका, चौक-चौराहा और चौपाल हर जगह चर्चा का बाजार गर्म है। गांव से लेकर कस्बे तक लोग संभावित नतीजों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। कोई सत्ता परिवर्तन की उम्मीद जता रहा, तो कोई पुरानी सरकार की वापसी का दावा कर रहा है। गांव के कई चौपालों पर सुबह शाम लोग चाय की चुस्कियों के बीच राजनीतिक दलों के प्रति जनता के रुझान को लेकर बहस करते देखे जा रहे हैं। खासकर, महिला मतदाता इस बार चर्चा के केंद्र में हैं। सरकार की ओर से जीविका दीदी स्वरोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि मिलने से महिलाओं में उत्साह दिख रहा। मतदान से पहले मिली यह राशि कई महिलाओं के लिए सहारा बनी। लेकिन चुनाव परिणाम पर इसका कितना असर पड़ेगा...