लोहरदगा, मई 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। दामोदर बचाओ आंदोलन, लोहरदगा के द्वारा पांच जून को गंगा दशहरा के अवसर पर देवनद दामोदर महोत्सव गंगा दामोदर नदी की उद्गम स्थल चूल्हापानी सलगी, कुडू में आयोजित होगा। कार्यक्रम में कीर्तन, पूजन, हवन और भंडारा का आयोजन होगा। इस निमित्त उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण से गुरुवार को दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल ने संरक्षक ओमप्रकाश सिंह, जिला संयोजक बालकृष्ण सिंह, निधि कांत प्रसाद के नेतृत्व में मिलकर स्थानीय चूल्हा पानी की समस्याओं को रखा। कार्यक्रम के निमित चूल्हा पानी कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, कटाक से चूल्हा पानी तक सड़क की मरम्मती, बहेरा मांडर के पास एक टैंकर शुद्ध पेयजल, चूल्हा पानी गांव स्थित पेयजल कूप की सफाई, चूल्हा पानी और कटात गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। डी...