शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। परिक्रमा प्रेजेंट्स रंग कर्म एवं साहित्य को समर्पित संस्था एवं चैनल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अंतर्गत बरेली की सक्रिय नाटक संस्था रंग प्रशिक्षु द्वारा प्रस्तुत नाटकों की दूसरी श्रृंखला में चूल्ल बटे सन्नाटा का गांधी भवन में सफल मंचन किया गया। प्रस्तुत नाटक जीवन की रोजमर्रा की घटनाओं को उठाकर लिखा गया था, जिन पर हम कभी ध्यान भी नहीं देते हैं। कुछ इसी तरह की बातों को हास्यास्पद तरीके से नाटक के जरिए प्रस्तुत किया गया। नाटक में अमित रंगकर्मी एवं गरिमा सक्सेना ने संयुक्त रूप से पति-पत्नी का सशक्त और सफल अभिनय किया था, प्रारंभ में वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ जनरल सर्जन डा. विजय पाठक ने साथ ही अन्य प्रबुद्धजन डॉक्टर आनंद प्रकाश मिश्रा, डॉक्टर सुरेश चंद्र मिश्रा, ओमकार मनीषी, डा. अवनीश मिश्...