हजारीबाग, जनवरी 1 -- चरही, प्रतिनिधि । प्रखंड में नव वर्ष को लेकर चरही थाना, चुरचू थाना और अंगों थाना कि पुलिस टीम थाना क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों और पर्यटन स्थलों में तैनात रहेंगे। साथ ही पुलिस कि नजर ड्रिंक और ड्राइव करने वाले लोगों पर विशेष रूप से रहेगी। क्षेत्र के वैसे पिकनिक स्पॉट जहां दुर्घटना होने कि संभावना रहती है वैसे जगहों पर पुलिस बल कि प्रतिनियुक्ति कि जाएगी। नव वर्ष को लेकर तीनों थाना के पुलिस अलर्ट मोड में है। साथ ही अपने -अपने थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि नव वर्ष के मौके पर लोग दिन में ही पिकनिक मना कर घर लौटे। देर शाम और रात ना करे। किसी भी प्रकार के अनहोनी होने पर तुरंत सम्बन्धित थाना को सूचित करें। सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। सहायता के लिए 100 या 112 पर कॉल करें।

हिंदी हिन्दुस...