जमशेदपुर, अप्रैल 21 -- बिष्टूपुर स्थित हजरत बादशाह अब्दुर्रहीम उर्फ चूनाशाह बाबा की दरगाह पर चल रहे 56वें सालाना उर्स शरीफ के चौथे दिन रूहानियत और अकीदत का अद्भुत संगम देखने को मिला। दूरदराज से आए अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर सिर झुकाए और नम आंखों से दुआएं मांगी। दरगाह परिसर दिनभर बाबा तू बड़ा करम वाला है की सदा से गूंजता रहा।दोपहर 2 बजे गद्दीनशीन ताज अहमद की सरपरस्ती में लंगर-ए-आम की शुरुआत हुई। नेमत से भरे इस लंगर में जायरीन कतारबद्ध होकर शिरकत करते रहे। देर रात तक यह सिलसिला बिना रुके चलता रहा, जिसमें सभी जाति-धर्म के लोग भाईचारे की मिसाल पेश करते नजर आए। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ, उपाध्यक्ष मोहम्मद नेयाज खान, महासचिव हाजी एसएम कुतबुद्दीन, संयुक्त सचिव डॉ. जिया अहमद, कोषाध्यक्ष अब्दुल वहाब अंसारी सहित कई समाजसेवी और बुज़ुर्ग...