मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड 46 में सबमर्सिबल पंप चालू होने के बावजूद चूना भट्ठी व उससे सटे इलाके में घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वार्ड पार्षद सैफ अली के मुताबिक संबंधित इलाके में पाइपलाइन का विस्तार हो गया पर उसके हिसाब से सबमर्सिबल नहीं लगाए गए। एक समबर्सिबल से पानी की आपूर्ति हो रही है, जबकि तीन की जरूरत है। नगर निगम से नए सबमर्सिबल लगाने की मांग की गई है। वर्तमान में अतिरिक्त दबाव पड़ने के कारण सबमर्सिबल चालू होने के बावजूद पाइपलाइन में प्रवाह कम होने से घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...