देहरादून, नवम्बर 4 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। चूनाभट्टा स्थित देशी शराब ठेके पर बीते 16 सितंबर की रात तीन आरोपियों ने तलवार लहराते हुए दुकान संचालक को धमकी दी। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार पवन मेंगवाल की शिकायत पर शुरुआती जांच के बाद सोमवार को रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। तहरीर में पवन ने बताया कि घटना 16 सितंबर को रात लगभग 10 बजे की है। राकेश उर्फ टींकू निवासी सहस्रधारा रोड, शुभम पासी उर्फ मछी निवासी गुजराड़ा मान सिंह, सहस्रधारा रोड और चांद कुमार उर्फ मून निवासी अधोईवाला निकट शिव मन्दिर तीनों हथियार लेकर दुकान पर पहुंचे। टींकू के हाथ में तलवार थी। जबकि अन्य दो दुकान के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। टींकू ने तलवार निकालकर पीड़ित को धमकाते हुए कहा तेरी गर्दन काट दूंगा। पवन के हल्ला मचाने पर तीनों ने...