देहरादून, अक्टूबर 8 -- नोट-- इस खबर में संबंधित कार्रवाई होनी है नौ या दस अक्टूबर से। -वक्फ बोर्ड के अनुरोध पर जिला प्रशासन के आदेश, अधोईवाला चूना भट्ठा में करीब 200 मकान-दुकान देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। अधोईवाला चूनाभट्ठा में वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जों की असल तस्वीर सामने आएगी। इसके बाद इन कब्जों को हटाया जाएगा। वक्फ बोर्ड के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने जमीन के सीमांकन एवं कब्जों को चिन्हित करने के लिए पैमाइश के आदेश कर दिए हैं। वक्फ बोर्ड के मुताबिक अधोईवाला चूनाभट्ठा वक्फ संख्या आठ में उनके करीब 200 मकान एवं दुकान हैं। जिस पर बड़ी संख्या में कब्जे है। विगत दिनों वक्फ बोर्ड की ओर से मुतवल्ली के माध्यम से करीब 70 से ज्यादा नोटिस दिए थे। वक्फ से संबंधित कागजात दिखाने या संपत्तियों को खाली करने को कहा गया, लेकिन मकान एवं दुकानों पर काबिज लो...