देहरादून, जुलाई 14 -- श्री राम सेना समिति ने अधोईवाला के चूना भट्टा क्षेत्र में नशे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समिति के अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा ने इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायत दी है। इसमें उन्होंने नशे के धंधे में लिप्त लोगों के नाम का खुलासा भी किया है और कहा है कि इलाके में स्मैक से लेकर अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी की जा रही है। नशे के तस्कर बच्चों को भी अपने जाल में फंसा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में एसएसपी के साथ ही रायपुर पुलिस से कई बार शिकायत की गई, लेकिन नशे के धंधे में लिप्त लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...