मिर्जापुर, जून 30 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ से रविवार की शाम चार बजे पिकनिक मनाने अहरौरा के चूना दरी पर आए चार सैलानियों में दो सैलानी स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गए। वहीं दो अन्य सैलानी फाल से बाहर निकल कर इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया लेकिन अंधेरा होने से अब सुबह खोजबीन कराई जाएगी। चारों लखनऊ में रहते थे और अलग-अलग जिले के निवासी है। लखीमपुर खीरी के धरहरा थाना क्षेत्र के महराजनगर निवासी 27 वर्षीय भानु मौर्य अपने साथी आलमबाग, लखनऊ निवासी 24 वर्षीय अंकित दुबे, लखनऊ के रुचिखंड शारदानगर आशियाना निवासी 23 वर्षीय आयुष गुप्ता और गोंडा के शाहपुर निवासी 24 वर्षीय अमित कुमार संग लखनऊ में रहते हैं। शनिवार को चारों साथी वाराणसी में दर्शन पूजन करने के बाद रविवार को वाराणसी से शाम को चार ...