पूर्णिया, अगस्त 6 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के बनभाग चूनापुर पंचायत अंतर्गत चूनापुर गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर होकर झील में तब्दील हो गई है। सड़क पर कीचड़ और गड्ढों की भरमार से ग्रामीणों को पैदल चलना तक दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चूनापुर में तीव्र गति से सिविल हवाई अड्डा का निर्माण कार्य जारी है। इसके चलते हर दिन सैकड़ों की संख्या में भारी वाहन गिट्टी, बालू, सीमेंट, छड़, मिट्टी सहित अन्य निर्माण सामग्री लेकर चूनापुर पुल होकर गांव की सड़कों से होकर गुजरते हैं। भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से पक्की सड़कें पूरी तरह टूट चुकी हैं। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बारिश के पानी के चलते कीचड़ भर गया है। जब यह वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं तो कीचड़ उड़कर राहगीरों और दुकानों तक पहुंचता है। साथ ही घंट...