मिर्जापुर, जून 30 -- अहरौरा,हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ से रविवार को पिकनिक मनाने के दौरान चूनादरी (लिखनिया दरी) में स्नान करते समय डूबे दोनों युवकों का शव सोमवार को काफी मशक्कत के बाद चूनादरी कुंड में बरामद कर लिया गया। अहरौरा पुलिस के अनुसार दोनों शव पत्थर में फंसे हुए थे। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पहले पुलिस ने चुनार के बालू घाट से गोताखोर राकेश और रोहित साहनी को बुलवाकर दोनों डूबे सैलानियों की तलाश शुरू की। तलाश करते हुए उपर पहाड़ी से पानी गिरने के स्थान कुंड में पहुंचे तो गोताखोरों को पत्थर के बीच में फंसा हुआ शव मिला। लखनऊ से वाराणसी और वाराणसी से रविवार को पिकनिक मनाने के लिए चार युवक युवक 27 वर्षीय भानू मौर्य पुत्र उमाशंकर मौर्य निवासी महाराज नगर थाना धरहरा जिला लखीमपुरखीरी, 24 वर्षी...